गाज़ियाबाद वसुंधरा कार्यालय पर सिद्धार्थ विहार रेज़िडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन, बिजली व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग

गाज़ियाबाद: सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट की बिजली समस्या को लेकर रेज़िडेंट्स का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। सोमवार को अपार्टमेंट की रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के अध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में लगभग पांच दर्जन रेज़िडेंट्स ने वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित आवास विकास परिषद कार्यालय पहुंचकर अधीक्षण अभियंता ए.के. मित्तल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ट्रांसफार्मर के यूपीपीसीएल (UPPCL) को हैंडओवर में हो रही देरी पर चिंता जताई गई। RWA अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि जब तक ट्रांसफार्मर का औपचारिक रूप से हैंडओवर नहीं किया जाता, तब तक UPPCL अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर रहा है और ट्रांसफार्मर की मरम्मत आदि कार्य नहीं कर रहा। महासचिव अतुल राय ने बताया कि सभी निवासी UPPCL के डायरेक्ट उपभोक्ता हैं, बावजूद इसके विभाग ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस नहीं कर रहा है, जिससे रोजाना घंटों की बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है।
RWA उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के दो विभागों—आवास विकास परिषद और UPPCL—के आपसी टकराव का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। अधीक्षण अभियंता ए.के. मित्तल ने इस गंभीर मसले पर लखनऊ में परिषद के अधीक्षण अभियंता सी.पी. सिंह से तत्काल बात कर निर्देश दिए कि मंगलवार तक समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता वी.पी. सिंह को भी हैंडओवर प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
ज्ञापन में रेज़िडेंट्स ने ट्रांसफार्मर के अलावा फायर इक्विपमेंट के हैंडओवर, सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑडिट और शेष लिफ्टों के रिपेयर और हैंडओवर की भी मांग की। अधीक्षण अभियंता मित्तल ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए अगली बैठक में समाधान की समीक्षा के लिए आमंत्रण देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अचल मिश्रा, सोशल एक्टिविस्ट कैलाश चंद्र शर्मा, शंकरलाल वत्स, विजय गोस्वामी, अमित तिवारी, आकाश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में निवासी मौजूद रहे।