गाज़ियाबाद : कृष्ण भक्ति में झूम उठा गौर कैस्केड्स

गाज़ियाबाद : सोसाइटी के बोर्ड सदस्य अमित त्रेहान व उपाध्यक्ष वंदना शर्मा ने बताया कि प्रभु के जन्मदिवस के अवसर पर पूरी गौर कैस्केड्स सोसाइटी में कृष्ण भक्ति में रंग गया, मंदिर में विशेष सजावट करते हुए मंदिर को भव्यता दी गयी व पंडित अखिलेश द्वारा 11 पंडितो के साथ मिलकर पूर्ण रीति से पूजन कराकर प्रोग्राम की शुरुआत की। भजन मंडली के द्वारा की गयी भजन प्रस्तुति व सुदामा व कृष्ण राधा, शिव पार्वती की झांकियों की प्रस्तुति पर पूरे गौर कैस्केडस में जश्न का माहौल बन गया व सैकड़ो कैस्केडियेन्स ने कार्यक्रम स्थल पर प्रभु भक्ति में लीन होकर, झूमते व नाचते हुये व प्रभु का गुणगान करते हुए प्रभु के जन्मदिवस को बड़े उल्लास व धूमधाम से मनाया। सोसाइटी के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में सभी भक्तों द्वारा प्रभु की आरती करते हुये प्रभु का पन्चामृत से अभिषेक कराया गया व सभी भक्तों को पूजा के बाद फल व 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया।






सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज राठी ने कहा कि वास्तव में श्री कृष्ण जी का जीवन सामाजिक समता व उत्सव का प्रतीक होने के साथ-साथ जीवन मे सकारात्मक सोच का रोल मॉडल है। प्रभु श्री कृष्ण जी के जीवन मे कितना कुछ छूटा, पहले माँ, फिर पिता, फिर नंद-योशोदा मैया, संगी साथी छुटे, गोकुल छुटा, मथुरा भी छुटी, जीवनभर कुछ ना कुछ छूटता ही रहा लेकिन अगर कुछ नही छुटा तो वह थी उनकी मुस्कान। प्रभु की यही मुस्कान समाज मे सहजता व सरलता का परिचायक है व समाज मे जीवन जीने का आधार देती है।एक भक्त के लिए श्रीकृष्ण भगवान तो हैं ही, साथ ही वे गुरु होने के कारण जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं।
सोसाइटी के सचिव संजीव मलिक ने कहा कि अध्यात्म के विराट आकाश में प्रभु श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुआयामी एवं बहुरंगी है उनमें बुद्धिमत्ता, चातुर्य, आकर्षण, प्रेमभाव, गुरुत्व, सुख, दुख सब कुछ समावेश है अतः सभी को प्रभु के बताये रास्तों पर चलना चाहिये।




इस अवसर पर अनिल खन्ना, मिथलेश सिंह, दिवाकर झा, दमन जैन, सुमित जैन व करुण भटनागर द्वारा सभी कैस्केडियेन्स को प्रभु के जन्मदिवस की शुभकामनाये दी व कहा कि खुशियों व असीम श्रद्धा के प्रतीक श्री प्रभु के जन्मदिवस पर हम सभी का खुशियां मनाने का समय है व सभी के साथ आने से खुशी हमेशा ही दुगनी हो जाती है।












