कांवड़ियों की सेवा में समर्पित शिविर का हवन और भंडारे के साथ हुआ शुभारंभ

मोदीनगर : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों की सेवा को समर्पित एक विशिष्ट पहल के तहत सोमवार को गंगनहर की पटरी पर बाबा गंगाराम स्वामी समिति और नगर पंचायत पतला के संयुक्त प्रयास से शिविर का शुभारंभ किया गया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने फीता काटकर और हवन यज्ञ के साथ किया।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां अर्पित कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं व कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने कहा,
“सेवा सबसे बड़ा धर्म है। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा कर हम पुण्य अर्जित कर रहे हैं। यह शिविर केवल विश्राम स्थल नहीं, बल्कि आस्था और मानवता का प्रतीक है।”
गौरतलब है कि सावन में लाखों कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते हैं। ऐसे में गंगनहर की पटरी पर बनाए गए यह शिविर उन्हें न केवल विश्राम का स्थान देते हैं, बल्कि भोजन, दवाई, जल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।


इस मौके पर नगर पंचायत निवाड़ी के अध्यक्ष अनिल त्यागी, नगर पंचायत पतला की अध्यक्षा रीता चौधरी, रालोद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तेजपाल सिंह, योगेंद्र सिंह पतला, नगर अध्यक्ष मनीष जांगड़ा, कृष्ण कुमार शर्मा, देवेंद्र चौधरी, आदेश शर्मा, सुनील सिद्धू, इंद्र शर्मा, सतपाल मास्टर, आज़ाद वीर, ऋषिपाल सिद्धू, आचार्य कपिल और पतला नगर पंचायत के समस्त सभासद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस प्रकार का शिविर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए न केवल राहत का माध्यम है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक एकजुटता का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।



