Meerut
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण
मेरठ : जनपद में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैम्प कार्यालय, कलैक्ट्रेट व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देष की आजादी में महापुरूषों सहित सभी धर्मो और वर्गो के लोगो का योगदान रहा है इसलिए सभी को मिलकर अमर शहीदों के सपनो का भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्साह एवं नई उमंग का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि संघर्षो बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निवर्हन करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियो के परिजनो को शाॅल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।