मेरठ : ओरल हाइजीन डे के उपलक्ष्य में लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के दन्त रोग विभाग ने इंडियन डेण्डल एसोसिएशन मेरठ कैंट के सहयोग से एक दन्त रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि दन्त रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका शर्मा ने दन्त रोग ओ पी डी में आये हुए मरीजों एवम उनके तीमारदारों को स्वस्थ मुख रखने का तरीका समझाया। इस शिविर में प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ के एन तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रचना चौधरी, डॉ रियाज अहमद, सीनियर रेसिडेंट डॉ विष्णु शर्मा, डॉ निमिष त्यागी, डॉ अशीब आदि उपस्थित रहे।
इंडियन डेण्डल एसोसिएशन मेरठ कैंट के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने मरीजों को रोग मुक्त रखने के लिये जागरूक किया।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मुख स्वच्छ रखने के लिये मरीजों को जागरूक किया। अंत मे 90 मरीजों को ब्रश और टूथ पेस्ट वितरित किया गया।