‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन के तहत कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान

मुरादनगर: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर, विकास क्षेत्र मुरादनगर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मिशन के अंतर्गत “अपने लिए, धरती मां के लिए – आओ मिलकर पौधा लगाएं” संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती कविता और एसएमसी अध्यक्ष मोमिन खान ने पौधारोपण कर किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ बच्चों का भी उत्साह देखने लायक था।
इस अभियान में मनोरमा, उपेक्षा, गीता, रिचा सिंह, देवेंद्र सिंह, राजीव, मीनू, अजीत, ज्योति समेत सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन, संचारी रोग जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। परिणामस्वरूप –
- स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता में
- प्रथम: सुहाना (कक्षा 7)
- द्वितीय: रितिका (कक्षा 2)
- तृतीय: रिया (कक्षा 6)
- पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिता में
- प्रथम: आफरीन (कक्षा 6)
- द्वितीय: गणेश (कक्षा 7) एवं अलीशा (कक्षा 7)
- तृतीय: तनु (कक्षा 8)
बच्चों के उत्साह और जागरूकता को सराहते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस पूरे आयोजन में राजीव शर्मा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और समन्वय में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने यह संदेश दिया कि एक पेड़ लगाकर न केवल पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ और हरित भविष्य दिया जा सकता है।



