इंटरनेशनल ड्रग माफिया तस्लीम पर बड़ी कार्रवाई, लगभग एक करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त

- ड्रग्स माफिया तस्लीम पर पुलिस का बड़ा एक्शन
- गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क कर रही पुलिस
- 2 दशक से नशे का कारोबार चला रहे थे तस्लीम एंड फैमिली
- 53 मुकदमों में वांछित तस्लीम मेरठ जेल में बंद
मेरठ : ड्रग तस्कर तस्लीम पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुयी आज। गैंगस्टर एक्ट के तहत तस्लीम पर पुलिस का बड़ा एक्शन। ड्रग तस्कर तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने करी कुर्क। सीओ रूपाली रॉय के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्यवाही। ड्रग्स माफिया तस्लीम पहले ही है जेल में बंद। पहले भी उसकी संपत्ति पर पुलिस कर चुकी है कुर्की की कार्यवाही। तस्लीम की पत्नी की संपत्ति पर भी पुलिस ने की थी कार्यवाही।


अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है । अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा टीन शैड युक्त एक प्लाट स्थित पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना सदर बाजार मेरठ में कैन्ट बोर्ड के एरिया बंगला न0 201 क्षेत्रफल 1030.3125 वर्ग फुट है । जिनका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है ।मेरठ के थाना सदर बाजार का है पूरा मामला।