आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने पंकज शर्मा

ग़ाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह व शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा चल रही संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत पटेल नगर द्वितीय निवासी पंकज शर्मा को आम आदमी पार्टी व्यापार सभा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पंकज शर्मा के मनोनयन की घोषणा आम आदमी पार्टी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी की है। पंकज शर्मा पूर्व में राजस्थान आम आदमी पार्टी के समन्वयक रह चुके हैं । इससे पूर्व पंजाब के पहले चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर विधानसभा के पर्यवेक्षक के रुप में चुनाव प्रचार प्रसार में कार्य कर चुके हैं ।ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में करोना काल में स्थानीय नागरिकों की काफी मदद के रूप में पंकज शर्मा का नाम आया था। विगत कई वर्षों से जलभराव से जूझ रहे पटेल नगर निवासी अत्यंत त्रस्त थे। स्थानीय जन समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम पर धरना प्रदर्शन कर मंडलायुक्त, नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अथक प्रयासों से घरों के अंदर जलभराव से निजात दिलाने मे पंकज शर्मा की अहम भूमिका सामने आयी थी।


पंकज शर्मा के मनोनयन से गाजियाबाद के व्यापारियों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है ।आज घर पर दिनभर व्यापारियों शुभ चिंतको का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।अपने मनोनयन पर पंकज शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के पुराने वॉलिंटियर्स हैं और आज भी एक वॉलिंटियर र्की तरह सबको साथ लेकर चलेंगे ।व्यापारियों की तमाम समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं कि तमाम राजस्व देने के बाद भी किस तरह के व्यापारियों का शोषण होता है अपनी पार्टी कीव्यापार प्रकोष्ठ के माध्यम से व्यापारियों के हितों की रक्षा मेरा पहला लक्ष्य होगा। अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव जी का प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर पंकज शर्मा को बधाई देने वालों में जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी जिला डॉ सचिन शर्मा धीरेंद्र प्रतापसिंह,मिनाक्षी श्रीवास्तव,अधिवक्ता मनोज त्यागी, मुजीब सैफी, मुकेश प्रजापति,राशिद सिद्दकी,चेतन त्यागी, सुजाता शर्मा, राजीव शर्मा, रविंद्र त्यागी, रजत दुआ, अंकित जैन, पुरुषोत्तम सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रदीप कुमार, अधिवक्ता एसपी यादव,रितिक शर्मा, इरफान एडवोकेट आदि थे।