आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा शाखा के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ नदियां
गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा शाखा के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ नदियां क्रम में सांसद संजय सिंह की अगुवाई में तिरंगा शाखा गाजियाबाद के हिंडन नदी के छठ पूजा घाट को सामूहिक श्रम के माध्यम से सफाई करने का कार्य किया। जिला अध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा द्वारा सफाई अभियान की रूपरेखा और सामग्री की व्यवस्था की गई प्रदेश से लेकर जिले तक के सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सफाई अभियान को आगे निरंतर रखने की प्रण लिया ।
सांसद संजय सिंह ने कहा लगातार प्रयास से हिंडन नदी स्वच्छ ना हो, ऐसा संभव नहीं है। सत्ता में बैठी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंगा यमुना जैसी नदियों को साफ करने के लिए नारे तो लगाए परंतु नदियों की सफाई पर कोई काम नहीं हुआ, बल्कि उनके सफाई के बजट वो डकार गई। हमने तिरंगा शाखा के तहत महापुरुषों के बारे में राष्ट्रभक्ति के बारे में और नदियों की सफाई का अभियान चलाया है। अगर सरकार बखूबी कार्य करती तो विपक्ष को आज नदियों को साफ करने का अभियान हो नहीं चलाना पड़ता। आम आदमी पार्टी इस कार्य को ईमानदारी से निभाते हुए जनता को बताएगी स्वच्छ भारत के नारे से नदिया साफ़ नहीं होती बल्कि उस पर काम करके सफाई अभियान की टीम बनाकर सफाई का अभियान पूरा होता है । समाज में बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होंगे जो इस तरीके का श्रमदान करना चाहते हैं वो आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा एक ऐसा ही मंच है जहां पर आप जुड़ सकते हैं।
सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, प्रदेश युवा अध्यक्ष पंकज अवाना, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमांडो अशोक, निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा
श्रीवास्तव, ओमवीर सिंह, दीपक वर्मा, चेतन त्यागी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शरदिंदु शर्मा, हरेंद्र शर्मा, निमित्त यादव, जेपी सिंह, मनोज त्यागी, कल्पना वर्मा और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।