आजादी के अमृत महोत्सव पर रोहटा रोड पर निकाली गई प्रभात फेरी ;राष्ट्र के नाम देशभक्ति के लिए लोगों को किया जागरूक
मेरठ : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 14 अगस्त सुबह 7:30 बजे रोहटा रोड पर मुल्तान नगर मंडल के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । सुबह 7:30 बजे क्षेत्रीय लोग मंडल अध्यक्ष अमित तोमर, प्रभात फेरी संयोजक दुष्यंत रोहटा के नेतृत्व में सरस्वती विहार पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए और हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र के नाम आजादी का अमृत महोत्सव हर घर झंडा हर घर तिरंगा के लिए आह्वान किया। सभी ने एक सुर में भारत माता की जय, वंदे मातरम, भगत सिंह अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम जैसे स्लोगन और नारों से लोगों को प्रेरित किया।
इस प्रभात फेरी में मंडल अध्यक्ष अमित तोमर, प्रभात फेरी संयोजक दुष्यंत रोहटा, ओमकार सहारण, रमेश गोला बर , महेश सैनी, पंकज, नवाब सिंह लखवाया, ऋषि पाल सिंह, संदीप पाराशर विनय शहरावत, अरुण जैनपुर, विजेंद्र काकरान, मुकेश चौधरी ,बबलू ,राकेश प्रधान, शोभा त्यागी, आकाश हुड्डा, तरुण लखवाया दिनेश छोकर आदि सैकड़ो देशभक्त मौजूद रहे।