Meerut
आजादी का अमृत महोत्सव: मेरठ में पत्रकारों ने ‘तिरंगा बाइक रैली’ निकाली

मेरठ : आजादी की 75 साल होने के उपलक्ष में देश अमृत महोत्सव माना रहा। सब की देश भक्ति देखते ही बन रही है। इसी मौके पर रविवार को शहीद स्मारक से मेरठ के पत्रकारों ने भी देश भक्ति भाव प्रकट करते हुए बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रेली किसी शुरुआत 10 साल के बच्चे शिव ओम कक्कड़ ने तिरंगा लहरा कर की। इससे पहले देश लिए कुर्बान हुए शहीदों ने सभी पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर के श्रद्धांलजी दी।


रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से हो कर कमिश्नर चौक पर समाप्त हुई। रैली में उमेश श्रीवास्तव न्यूज 18 अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे,संगीता श्रीवास्तव डी डी न्यूज,तूमुल कक्कड़, डीडी न्यूज,अनुज कौशिक हिंदुस्तान,पारस गोयल ज़ी न्यूज़,तंजीर,वसीम,शिव सूदन समेत करीब 60 पत्रकार मौजूद रहे।