त्यागी-ब्राह्मण समाज की नई शुरुआत: वेबसाइट लॉन्च और युवाओं को स्वरोजगार का संदेश

नई दिल्ली : इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में त्यागी ब्राह्मण समाज (रजिस्टर्ड) का वार्षिकोत्सव एवं वेबसाइट लॉन्चिंग कार्यक्रम भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के मुख्य संरक्षक व पूर्व सांसद के.सी. त्यागी ने की। इस अवसर पर समाज की नई जनरल एवं मैट्रिमोनियल वेबसाइट का शुभारंभ हुआ, जो समाज को डिजिटल युग में एक नई दिशा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. संजय त्यागी (हेड कार्डियोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल), संजय त्यागी (आईपीएस, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस), डॉ. सुधीर त्यागी (न्यूरोसर्जन, अपोलो हॉस्पिटल), अजीत त्यागी (पूर्व एयर वाइस मार्शल), और अजय त्यागी (रिटायर्ड आईएएस) प्रमुख रहे। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, वकील, और समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. संजय त्यागी और डॉ. सुधीर त्यागी ने युवाओं को समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए और अपने कौशल का उपयोग न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में करना चाहिए।
संदीप त्यागी, अधिवक्ता और महासचिव, ने बताया कि लॉन्च की गई नई वेबसाइट त्यागी-ब्राह्मण समाज के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी। यह न केवल समाज के सदस्यों को जोड़ने का काम करेगी बल्कि युवाओं के लिए विवाह संबंधी उपयुक्त अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसमें समाज की एकजुटता और प्रगति की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और समाज के लिए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।