मेरठ में 22 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन शुद्ध करेगा एसटीपी

मेरठ, 18 जनवरी 2024: जलशक्ति मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज कमालपुर जागृति विहार में एसटीपी (220 एमएलडी) एवं सीवरेजन नेटवर्क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री शेखावत ने कहा कि मेरठ में 22 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन शुद्ध कर सके ऐसे संयंत्र का आज शिलान्यास किया गया है। संयंत्र के बनने पर मेरठ को इससे लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने से पूर्व देश में बड़ी संख्या में परियोजनाएं अधूरी पड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में परियोजनाओं को लाया गया तथा वृहद स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के अंतर्गत आज मेरठ में शिलान्यास किए गए परियोजना समय से पूर्ण कराते हुए संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

महापौर हरिकांत आहलुवालिया ने कहा कि यह परियोजना मेरठ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे शहर के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना मेरठ की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
इस परियोजना का निर्माण 690 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह परियोजना लगभग 3 वर्षों में पूर्ण हो जाएगी। इस परियोजना से मेरठ के 16.5 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।



