जानलेवा चाइनीज मांझा से गंभीर रूप से घायल 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग
मेरठ : चाइनीस मंजे की वजह से जगह-जगह से जानलेवा हादसे देखने को मिलते हैं ऐसे में मेरठ में भी एक बड़ा हादसा देखने को मिला जहां 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग चाइनीस मंजे का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जी हां पूरा मामला मेरठ जिले का है जहां 70 वर्षीय विजय कुमार शास्त्री नगर से अपने आवास पीएल शर्मा रोड की ओर आ रहे थे तभी तेजगढ़ी चौराहे के पास में अचानक से दूसरे की थोडी में चाइनीज मंझा जा फसा जिससे वह लहूलुहान हो गए ऐसे में वही पास से गुजर रही युवक सबसे पहले उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां बुजुर्ग को 25 से अधिक टांके आए हैं। फिलहाल गंभीर रूप से घायल हो गए बुजुर्ग घर पर है और लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि चाइनीस मंजे का प्रयोग ना करें यह जानलेवा है। वही इस पूरे मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर बंसल की माने तो प्रशासन को इस को लेकर वृहद अभियान चलाना चाहिए ताकि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सके।