चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीरपाल सिंह लास वेगास में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे
- शुक्रवार दे रात रवाना हुए प्रो0 बीरपाल सिंह
- 10 हजार से अधिक शोधकर्ता ले रहे हैं भाग
मेरठ: भौतिक विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीरपाल सिंह अमेरिका के नेवाडा स्टेट के लास वेगास शहर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित अमेरिकन फिजिकल सोसायटी की मीटिंग – 2023 में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार को प्रो0 बीरपाल सिंह शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अमेरिका रवाना हो गए। एपीएस मीटिंग – 2023 भौतिक विज्ञान के फ्रंटियर विषयों में शोध कर रहे विश्व भर के वैज्ञानिकों व शोध छात्रों के लिए यह एक अत्यंत प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच है।
दस हजार से अधिक शोधकर्ता ले रहे भाग।

इस मीटिंग में प्रतिभाग करने के लिए विश्व भर से लगभग 10,000 से अधिक शोधकर्ता अमेरिका के लास वेगास शहर में पहुंच रहे हैं। साथ ही एक भारतवंशी प्रोफेसर स्मिता विश्वेश्वरा इस एपीएस मीटिंग को चेयर कर रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर बीरपाल नेशनल इंस्टिट्यूट फाॅर मेटेरियल एडवांसमेंट, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए व चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए से हो चुका है एमओयू
ज्ञातव्य है कि पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बीच शैक्षणिक व शोध कार्यों में प्रतिभाग करने हेतु हाल ही में एमओयू स्थापित किया गया है। इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से डॉक्टर राम गुप्ता व चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भारत से प्रोफेसर बीरपाल सिंह है। यह कॉन्फ्रेंस 11 – 12 मार्च 2023, को अमेरिका के कैंसास स्टेट के पिट्सबर्ग शहर मे आयोजित होगी।
