शिवांगी संगीत महाविद्यालय में विश्व नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में नृत्यांजलि का आयोजन

मेरठ : शिवांगी संगीत महाविद्यालय में “विश्व नृत्य दिवस” के उपलक्ष्य में “नृत्यांजलि”आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत संस्थान के उदीयमान कलाकारों ने कथक अंग में गणेश स्तुति, तराना, त्रिवट, ठुमरी, नाचत सुदंग आदि की अति सुन्दर प्रस्तुतियों द्वारा संस्थान के उदीयमान कलाकरों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी।
“विश्व नृत्य दिवस “के उपलक्ष्य पर शिवांगी संस्थान की कथक गुरु एवं नृत्यांगना रुचि बलूनी द्वारा व्याख्यान प्रदर्शन (lecture demonstration) दिया गया , जिसमें उन्होंने नृत्य की महत्वता को बताते हुए नृत्य की बारीकियों को दर्शाया।



संस्थान के अध्यक्ष राजेश शर्मा, संस्थान की निदेशिका, ऋचा शर्मा एवं कथक गुरु रुचि बलूनी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं समस्त प्रतिभागी छात्रों की श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु मुक्तकंठ से सराहना की।

संस्थान की निदेशिका, ऋचा शर्मा ने समस्त उपस्थितजन को “विश्व नृत्य दिवस पर नृत्य की विशेषताये बताते हुऐ कहा कि नृत्य एक ऐसा माध्यम है जिसे हम सब कभी न कभी अपनी खुशियों को व्यक्त करने के लिये करते हैं। नृत्य संगीत के साथ जुड़कर मन को संतुष्टि देने के साथ साथ एक तरह से शारीरिक व्यायाम का भी कार्य करता है। वे लोग जो नृत्य के मूल्य और महत्व को समझते हैं उनक द्वारा हर साल 29 अप्रैल के दिन को विश्व नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार 1982 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन की “अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य समिति द्वारा पेश किया गया था ।

