नवागत आयुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ मंडल में संभाला कार्यभार

मेरठ: मेरठ मंडल के नवागत आयुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं को साकार करने के लिए समस्त विभागों में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने का संकल्प व्यक्त किया।
विकास और कल्याण योजनाओं पर रहेगा विशेष फोकस
आयुक्त यशोद ने कहा कि औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे की मजबूती और आमजन के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन और मीडिया के साथ समन्वय बनाकर जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
समन्वय से होगी विकास की राह आसान
ऋषिकेश भास्कर यशोद ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा, “शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए हर विभाग में सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विकास कार्यों को समय पर पूरा करना और नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना है।”
अधिकारियों और कर्मचारियों का रहा गरिमामयी स्वागत
कार्यभार ग्रहण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एमडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, अपर आयुक्त अमित कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
आयुक्त यशोद के आगमन पर सभी अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से टीमवर्क के साथ काम करने का आह्वान किया।