जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक
मेरठ: आज कलेक्टेेªट कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एसपी यातायात को बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा स्थल के आसपास की सडको पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने आने वाले परीक्षार्थियो के लिए मोबाइल टाॅयलेट, वाॅटर टैंक की भी व्यवस्था करने को कहा।
जिलाधिकारी नेे सीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्यकर्मियो की तैनाती सुनिश्चित की जाये। गौरतलब है कि अग्निवीर की प्रारंभिक परीक्षा भैंसाली मैदान के निकट हाथीखाना मैदान पर दिनांक 13 नवम्बर 2022 को प्रस्तावित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।