मेरठ में पुलिस लाइन से निकली तिरंगा बाइक रैली, देशभक्ति का रंग छाया

मेरठ: आजादी के 78वें वर्षगांठ पर मेरठ में पुलिस लाइन से एक शानदार तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में किया गया।
रैली शाम 5 बजे पुलिस लाइन से शुरू हुई और साकेत चौराहा, टैंक चौपला, बेगमपुल, बच्चा पार्क, हापुड अड्डा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, जेलचुंगी होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। इस रैली में पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी दौराला/लाइन्स सहित जनपद के समस्त थानों और पुलिस लाइन से लगभग 500 पुलिसकर्मी फैंटम और मोटरसाइकिल के साथ शामिल हुए।


पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मियों ने तिरंगा लहराया और देशभक्ति के नारे लगाए। लोगों ने भी इस रैली का जोश से स्वागत किया। इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स मेरठ, हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण कराई गईं।


यह तिरंगा बाइक रैली देशभक्ति का एक अद्भुत नजारा थी और इसने लोगों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।



