पुलिस ने विदेश से बैठे पति द्वारा कराई गई हत्या के प्रयास का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: थाना पल्लवपुरम के अंतर्गत प्रियंका पर हुए हत्या के प्रयास की घटना का स्वाट टीम ने बड़ा खुलासा किया है। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशों के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी दौराला के परिवेक्षण में प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व में जांच की जा रही थी।
प्रियंका के पति, प्रवीन, जो कि सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है, ने अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शंका के कारण उसकी हत्या की योजना बनाई थी। प्रवीन ने अपने रिश्ते के भांजे राहुल और उसके साथ काम करने वाले निशांत त्यागी को इस काम के लिए तैयार किया। प्रवीन ने पहले राहुल की कई बार आर्थिक मदद की थी, जिसके चलते राहुल इस काम के लिए तैयार हो गया। निशांत त्यागी को 20,000 रुपये में इस हत्या की योजना में शामिल किया गया।
21 जुलाई 2024 की सुबह प्रियंका अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से पुरकाजी जा रही थी। प्रवीन ने सऊदी अरब से ही दिशा निर्देश दिए। राहुल और निशांत त्यागी ने ईशापुरम स्थित प्रियंका के घर की रैकी की और उसे रास्ते में रोकने की कोशिश की। जब प्रियंका और उसका बेटा दुल्हैडा गांव के पास पहुंचे, तो दोनों ने उन पर गोली चलाई। हालांकि, प्रियंका असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और उसका बेटा मोटरसाइकिल लेकर आगे भाग गया।
मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने 24 जुलाई 2024 को राहुल और निशांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में उपयोग किए गए तमंचे और कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से अदालत में पेश किया गया है।
सीओ यातायात ने स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार और उनकी टीम की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सराहा। इस कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। थाना पल्लवपुरम की टीम के सदस्यों ने भी इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



