मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक का बयान

मेरठ: मेरठ के थाना दौराला और थाना फलावदा की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर घायल हुआ है। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गायों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गौतस्करों को घेर लिया।
पुलिस को देखकर गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचे, एक डस्टर कार, जानवरों को बेहोश करने वाले इंजेक्शन, चार रस्सी और गौकशी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया गौतस्कर कई मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ गौतस्करी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में गौतस्करी पर लगाम लगेगी।





