Meerut
खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे बच्चो को चिन्हित कर आगे बढ़ने के लिए करें प्रेरित-जिलाधिकारी

मेरठ: आज क्रीडा मैदान राजकीय इंटर कालेज में माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथेलेटिक क्रीडा रैली के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपदीय एथेलेटिक क्रीडा रैली का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर माछरा क्षेत्र द्वारा लीड करते हुये लावड क्षेत्र, मेरठ पूर्वी क्षेत्र, डौरली क्षेत्र, मवाना क्षेत्र, सरधना क्षेत्र, मेरठ पश्चिम क्षेत्र, पांचली क्षेत्र द्वारा मार्चपास्ट किया गया, जिसमें खालसा कन्या इंटर कालेज थापरनगर मेरठ द्वारा बैंड का प्रदर्शन तथा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी को शाॅल ओढाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम में 800 मीटर दौड का आयोजन किया गया जिसमें जवाहर इंटर कालेज रार्धना के शुभम ने प्रथम, पिलौना के वंश ने द्वितीय तथा जनता इंटर कालेज खरखौदा के आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी द्वारा तीनो विजेताओ को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जनपदीय एथेलेटिक क्रीडा रैली में गुरू नानक गल्र्स इंटर कालेज, किसान गल्र्स इंटर कालेज, श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज आदि कालेजो की छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, कोच तथा शिक्षक खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे बच्चो को चिन्हित कर उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करें और इस कार्य में प्रशासन को अवगत कराये, प्रशासन खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से हर संभव सहयोग करेगा।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

