लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

मेरठ। 20 जनवरी 2025 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य वक्ता श्री विनीत कौशल, कार्यक्रम अध्यक्ष और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता, डॉ. विनोद भारतीय (विभाग सह संघचालक, मेरठ), एनएमओ मेरठ प्रांत के अध्यक्ष और अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, संगठन मंत्री डॉ. ललित चौधरी (फिजियोलॉजी विभाग) और अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
छात्रों की प्रस्तुति
एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्रों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया। इन प्रस्तुतियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके प्रेरणादायक योगदान को जीवंत कर दिया।
मुख्य वक्ता का संदेश
श्री विनीत कौशल ने युवाओं, विशेषकर मेडिकल छात्रों, को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वामी जी के गुरु श्रीरामकृष्ण परमहंस के साथ उनके जुड़ाव और युवाओं को “स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा” में योगदान देने की महत्ता पर जोर दिया।
प्राचार्य का संबोधन
प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी का जीवन आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने अपने जीवनकाल में योग और वेदांत की शिक्षा को पश्चिमी दुनिया तक पहुंचाया। उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी पहले थीं। युवा पीढ़ी को उनके विचारों और आदर्शों से सीख लेनी चाहिए।”
प्रतिभागी और सहयोगी
कार्यक्रम में डॉ. एस. के. पालीवाल, डॉ. प्रीति सिन्हा, डॉ. विभु साहनी, डॉ. सीमा जैन, डॉ. अमरेन्द्र चौधरी, डॉ. राहुल सिंह सहित मेडिकल कॉलेज के विभिन्न संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, लीलाधर कौशिक, छात्र-छात्राएं और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।