आईआईएमटी बिग बैश टूर्नामेंट: मायरा टाइगर्स ने मेरठ पैंथर को 8 विकेट से हराया
- आईआईएमटी बिग बैश टूर्नामेंट का पहला मैच मायरा टाइगर्स ने 8 विकेट से जीता।
- मेरठ पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए।
- मायरा टाइगर्स ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
- सूक्खी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
- सनी भाटी को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।
- साहिल खान को बेस्ट बैट्समैन और सौरव कुमार को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।
मेरठ : आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में चल रहे पहले बिग बैश टूर्नामेंट का पहला मैच मेरठ पैंथर और मायरा टाइगर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मायरा टाइगर्स ने मेरठ पैंथर को 8 विकेट से करारी हार दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ पैंथर ने 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। मेरठ पैंथर की ओर से साहिल खान ने 20 गेंदों में 22 रन सर्वाधिक बनाए।
मायरा टाइगर्स की गेंदबाजी में सनी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मायरा टाइगर्स ने अपने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। मायरा टाइगर्स की ओर से सूक्खी ने 39 गेंदों में 59 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में सूक्खी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि सनी भाटी को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। मेरठ पैंथर के साहिल खान को बेस्ट बैट्समैन और मायरा टाइगर्स के सौरव कुमार को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में अतिथि के रूप में कपिल चौधरी, कपिल राणा, रोबिन लेफ्टी और सौरव कुमार भी उपस्थित रहे। यह मैच आईआईएमटी बिग बैश टूर्नामेंट की एक रोमांचक शुरुआत थी। आगे के मैचों में भी इसी तरह की रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी, ऐसी उम्मीद है।