हिंदी फीचर फिल्म : “प्यार की पॉलिसी” मुहूर्त मवाना रोड पर सदरपुर गांव रामराज में हुआ

मेरठ : के पी एस फिल्म्स के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म “प्यार की पॉलिसी” मुहूर्त मवाना रोड पर सदरपुर गांव रामराज में हुआ, मुहूर्त के बाद शूटिंग चालू हो गई। फिल्म के प्रोड्यूसर के पी सिंह, निर्देशक सुधीश कुमार शर्मा, मुख्य सहायक निर्देशक विजय दवेसर, सहा. निर्देशक शिप्रा गुप्ता डी, ओ पी अशोक पांडा,आर्ट डायरेक्टर सन्नी प्रजापतिहै।

इस फिल्म का मुहूर्त मेरठ रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार ओ डी राजपूत ने किया, जो खुद भी इस फिल्म में मुखिया का रोल कर रहें है,यह फिल्म गांव की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जानें माने टीवी और फिल्म के कलाकर विकास चौधरी, मनोज बक्शी,विकास गिरी, मेघा सक्सेना, महिमा गुप्ता, राजा हर्षवर्धन, ओ.डी. राजपूत, ललित गोस्वामी, गिरीश थापर, राकेश कपूर,मेरठ रंगमंच के कलाकर सीमा समर हीरो की मां, जूही त्यागी हीरोइन की मां का रोल व संजीव कर्दमवाल, मनमोहन भल्ला शुभांगी शर्मा, रजत बत्रा, सीमा मित्तल, अपूर्वा, शाहिद गौरी, शाह आलम, शौकीन राज , रुपेश आदि कलाकार फिल्म में अलग अलग किरदार निभा रहें।