श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया

गाज़ियाबाद: श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जहां एक और राम की शक्ति, पूजा की कविता की नाट्य प्रस्तुति की गई । वहीं दूसरी और नुक्कड़ नाटक तथा हास्य नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का भव्य प्रदर्शन हुआ। साथ ही इसमें हिंदी भाषा का महत्व दर्शाते हुए छात्राओं ने सुंदर कविताओं का वाचन किया। राजस्थानी लोक नृत्य (तारों जड़ी गोटा वाली ) ने सबका मन मोह लिया।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा प्रतिभागी सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को ₹500 / की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।
हिंदी विषय की अध्यापिकाएं :ललिता शर्मा ,राधा मोहन, विभा, कविता शर्मा,सविता त्रिपाठी, कंचन चावला, गार्गी शर्मा वंदना शर्मा इंदु शर्मा आदि सम्मिलित रही।