जरा सी कहासुनी में बेटे ने फोड़ा पिता का सिर, लहूलुहान हाल में पहुंचा थाने

मेरठ : रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद ई-रिक्शा को लेकर हुए विवाद में इकलौते बेटे ने अपने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पिता लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित पिता ने खुद को संभालते हुए पुलिस थाने पहुंचकर अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
विवाद की वजह बना ई-रिक्शा
जानकारी के मुताबिक, घटना लालकुर्ती क्षेत्र की है, जहां ई-रिक्शा को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि बेटे ने गुस्से में आकर पास में रखी लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया। इस हमले से पिता बुरी तरह से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचे।
पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
घायल पिता ने लालकुर्ती थाने पहुंचकर अपने इकलौते बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उन्होंने कहा, “बेटे को सबक सिखाना जरूरी है, ताकि वह भविष्य में इस तरह का कदम न उठाए।”
रिश्तों में दरार
पड़ोसियों के अनुसार, दोनों बाप-बेटे के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि मामला इस हद तक पहुंच जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बेटे को हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है।
घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग परिवारों में बढ़ते तनाव और हिंसा पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।


