बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति मेरठ में भव्य हवन से हुआ दुर्गा पूजा का शुभारंभ

मेरठ। आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024, मंगलवार को पंचमी काल के अवसर पर बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति मेरठ के प्रांगण में दुर्गा पूजा का शुभारंभ एक भव्य हवन के साथ हुआ। हवन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मां दुर्गा की स्थापना के महोत्सव की सफलता के लिए प्रार्थना की। हवन के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे आयोजन की पवित्रता और भव्यता में चार चांद लग गए।
संध्या काल में हुआ मां दुर्गा का ‘बोधन’
संध्या समय मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा का विधिपूर्वक ‘बोधन’ किया गया, जिसमें देवी दुर्गा की मूर्ति को परंपरागत गहनों से सजाया गया। देवी को नथ, पायल, कंगन जैसे गहनों से अलंकृत किया गया। समिति के प्रधान सचिव श्री अभय मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा, “देवी दुर्गा का निर्माण दुष्ट राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए हुआ था और दुर्गाबाड़ी में मां की मूर्ति भी उसी स्वरूप में बनाई जाती है। यह पूजा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।”
दुर्गा पूजा का विशेष महत्व
बंगाली समुदाय में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है। जैसे ही शरद ऋतु में मीठी धूप और ढोल की ध्वनि के साथ देवी दुर्गा के आगमन की घोषणा होती है, पूरे समाज में उल्लास का माहौल बन जाता है। इस पवित्र पर्व को पूरे बंगाली समुदाय द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।
समिति के सदस्य और श्रद्धालु हुए उपस्थित
इस आयोजन में समिति के पूजा सचिव श्री नोवेंदु राय चौधरी और अन्य प्रमुख सदस्य जैसे अजय मुखर्जी, सुदीप्ता गोस्वामी, पापिया सान्याल, रिंकू नियोगी, सुभ्रा मुखर्जी, मैत्री दास, रीना सेन, लिपिका, उज्जवल चौधरी, गौतम मुखर्जी, चित्रा सरकार, ललिता सान्याल समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
पूरे कार्यक्रम में भक्तों ने मां दुर्गा के आगमन का स्वागत करते हुए जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया, जिससे पूरे वातावरण में आस्था और पवित्रता का संचार हो गया।



