जिला अधिकारी ने किया उ प्र लेखपाल संघ भवन का शिलान्यास

मेरठ: तहसील सदर में जनपद मेरठ के लेखपालों को 4 साल से लम्बित आय जाति निवास प्रमाण पत्रों की जांच में होने वाले व्यय की प्रति पूर्ति भुगतान के चैक वितरित किए गए। लैपटॉप एवं स्मार्टफोन रीचार्ज भत्ता के चैक भी वितरित किए गए। इसके लिए उ प्र लेखपाल संघ जनपद मेरठ के द्वारा जिला अधिकारी दीपक मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज यादव सहित तीनों तहसीलों के अधिकारियों के सम्मान में आभार व्यक्त करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में चैक वितरण के बाद तहसील मेरठ सदर परिसर में उ प्र लेखपाल संघ भवन का शिलान्यास दीपक मीणा, जिला अधिकारी ,ओजस्वी राज जी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और विनोद कुमार कश्यप प्रदेश महामंत्री उ प्र लेखपाल संघ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में लेखपालों को सम्बोधित करते हुए अपने कन्ट्रिब्यूशन से उ प्र लेखपाल संघ भवन निर्माण की सराहना करते हुए जिला अधिकारी ने लेखपालों को राजस्व विभाग की रीढ़ बताया। लेखपालों से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का आव्हान करते हुए अपनी ओर से लेखपालों के लिए हर समय सहयोग का आश्वासन दिया। ओजस्वी राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपालों को उ प्र लेखपाल संघ भवन डेढ़ महीने में पूरा करने का टारगेट बनाकर भव्य भवन निर्माण के लिए कहा और अपनी ओर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

उ प्र लेखपाल संघ के महामंत्री विनोद कश्यप द्वारा जिला अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लेखपालों की समस्याओं के समाधान करने एवं उ प्र लेखपाल संघ भवन का तौहफा देने के लिए जनपद के लेखपालों की ओर से आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज यादव के ई डिस्ट्रिक्ट भुगतान में विशेष सहयोग के लिए भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नजमुल हसन, सोमपाल सिंह व राकेश गोंड नायब तहसीलदार मेरठ तथा प्रमेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष, उग्रसेन, संदीप यादव, शोभित गोयल, अरविंद कुमार, सुनील वत्स,पवन भारती आदि उ प्र लेखपाल संघ के पदाधिकारी व तीनों तहसीलों के लेखपाल उपस्थित रहे।