सीडीओ व सीएमओ ने किया जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड का निरीक्षण
मेरठ: आज मुख्य विकास अधिकारी जनपद मेरठ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मेरठ द्वारा प्यारे लाल जिला चिकित्सालय मेरठ एवं एलएलआरएम मेडिकल मेरठ के डेंगू वार्डाे का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि आज तक जिला चिकित्सालय मेरठ के डेंगू वार्ड में 04 डेंगू के मरीज एवं एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज मेरठ में जनपद मेरठ के 02 डेंगू मरीज भर्ती है।
एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज में जुलाई से अब तक कुल 10 डेंगू के मरीजों का ईलाज किया गया। भ्रमण के दौरान सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य पाई गयी एवं चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें है। जिला चिकित्सालय एवं एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज के डेंगू वार्ड में मच्छर दानी आदि की व्यवस्थाए उपलब्ध मिली। जिला चिकित्सालय में भर्ती उक्त 04 मरीजों में से 02 मरीजो को कल को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
अब तक इस सीजन में जिला अस्तपाल में कुल 24 मरीज डेंगू के भर्ती किये गये है। भर्ती मरीजों से वार्ता करने पर यह ज्ञात हुआ की सभी मरीज चिकित्सालय द्वारा दिये गये उपचार से संतुष्ट है।