हेलीकॉप्टर में हुई दुल्हन की विदाई,चर्चा में मेरठ की ये शादी

मेरठ : यूपी के मेरठ में एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने पहुंचा। दूल्हे का कहना था कि क्योंकि यह खुद भी पायलट है तो इसीलिए हेलीकॉप्टर को बुक किया । यहां एक पायलट दूल्हे ने अपनी पायलट दुल्हन को अनोखा सरप्राइज दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल बुलंदशहर से बारात लेकर मेरठ आये लोकेंद्र प्रताप सिंह अपनी दुल्हन यशांशी राणा को गाड़ी की जगह हेलीकॉप्टर में विदाई करा कर ले गये।
लोकेंद्र ने इसका प्लान पहले ही तैयार कर लिया था। इसमें उनके पिता बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। इसके बाद शादी की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वो उन्हें किसी गाड़ी से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से लेने को आ रहे हैं। यह सुन कर दुल्हन यशांशी सहित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये।
वहीं, दुल्हन ने बताया कि मैं काफी खुश हूं ऐसी विदाई मेरे लिए बहुत ही खास सरप्राइज़ है। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था। बता दें कि दोनों मेरठ के पुलिस लाइन से टेक ऑफ कर कर बुलंदशहर मात्र 15 मिनट में लैंड कर गए। इस दौरान दुल्हन की माता भी काफी खुश लगीं। उनका कहना था कि मेरी बेटी की विदाई हुई है मैं काफी खुश हूं ।