गाजियाबाद में कांग्रेस की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर विशेष आह्वान
गाजियाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद ने आगामी 9 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने का ऐलान किया। यह आयोजन गाजियाबाद के सेंट्रल मार्केट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया गया, जिसमें पूर्व विधायक गजराज सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कार्यक्रम की जानकारी दी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर गाजियाबाद और महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक रक्त की आपूर्ति करना और समाज में जागरूकता फैलाना है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा, “हम सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर इस महत्वपूर्ण कार्य का आयोजन कर रहे हैं, ताकि उनके प्रेरणादायक नेतृत्व को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी की जिंदगी को बचा सकता है। हम सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए।”
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, राजेंद्र शर्मा, राजाराम भारती और आशुतोष गुप्ता सहित कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम की सफलता की कामना की और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
यह शिविर 9 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा और इसके माध्यम से समाज में एकजुटता और सेवा का संदेश दिया जाएगा।