- चौकी इंचार्ज के मोबाइल में होगा लाइव कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा : अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस का प्लान तैयार हो गया है। ग्रेटर नोएडा के 100 स्थान पर 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। शनिवार की शाम तक 1500 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगने का काम पूरा हो गया है। वैसे तो ग्रेटर नोएडा शहर में 4,000 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने हैं, लेकिन अभी 1500 स्थान पर लगे हैं। खास बात यह है कि यह सीसीटीवी कैमरे सीधे स्थानीय चौकी इंचार्ज के मोबाइल से कनेक्ट होगा। यानी कि संबंधित चौकी इंचार्ज कभी भी लाइव कैमरे को देख सकता है। यह अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एक खास प्लान है।
इन मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों को रोकने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत ग्रेटर नोएडा में पांच गोल चक्कर समेत 100 स्थान पर 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। यह सीसीटीवी कैमरे ग्रेटर नोएडा के अल्फा गोल चक्कर, परी चौक, सूरजपुर, एलजी गोल चक्कर और जगत फार्म आदि समेत काफी महत्वपूर्ण स्थान पर लगाए गए हैं। जहां पर लोगों का आगमन काफी ज्यादा होता है।
ग्रेटर नोएडा में 4,000 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत ग्रेटर नोएडा शहर में करीब 4,000 से भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। किसी अभियान के तहत अभी तक ग्रेटर नोएडा शहर में 100 से भी ज्यादा स्थानों पर 1500 कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के मुख्य गोल चक्कर और मार्केट के बीच भी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को सीधा चौकी इंचार्ज के मोबाइल से कनेक्शन किया गया है। यानी कि अगर कोई घटना होती है तो चौकी इंचार्ज तत्काल सीसीटीवी कैमरे देख सकता है।