लोहिया नगर में नर्स पर एसिड अटैक, आरोपी किशोर फरार
मेरठ। लोहिया नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किशोर ने ऑटो स्टैंड पर खड़ी नर्स पर एसिड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय पीड़िता नर्स लोहिया नगर की रहने वाली हैं और एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। शाम करीब 7:30 बजे जब वह ट्यूशन के लिए निकलीं और ऑटो स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रही थीं, तभी एक किशोर ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में छिपाकर लाया गया एसिड उन पर फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला की छाती और हाथ पर एसिड गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं।
मौके पर अफरा-तफरी, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत महिला को पास के अवध अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर की पहचान हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि एसिड अटैक की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।
महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह घटना न केवल इलाके में दहशत का कारण बनी है, बल्कि महिला सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। मेरठ पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।