मेरठ में डीएम और एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च, जुमे की नमाज़ और आगामी पर्वों को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

मेरठ, 26 सितंबर 2025। जुमे की नमाज़ और आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से विभिन्न संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया।
दोनों अधिकारियों ने जीरो माइल, बेगमपुल, बच्चा पार्क, हापुड़ अड्डा, जाकिर कॉलोनी, भूमिया का पुल, बागपत तिराहा, रेलवे रोड और केसरगंज जैसे भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर मौके की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि पर्वों और जुमे की नमाज़ के दौरान भीड़ के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन को चौकस रहना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस बल को सतर्कता और संयम बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गश्त और प्वाइंट ड्यूटी को मजबूत किया जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त पहल से आमजन में भरोसा बढ़ा है। बाजारों और धार्मिक स्थलों पर लोगों ने अधिकारियों को अपने बीच देखकर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि आने वाले पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।