पत्नी की हत्या करने वाला निकला पति, साथी संग गिरफ्तार – मेरठ पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में सिवाल खास जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले का मेरठ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के पति शहजाद और उसके साथी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छुरी और रस्सी बरामद की गई है।
पुलिस जांच में मृतका की पहचान नईमा यासमीन, निवासी असम के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति शहजाद ने अपने साथी नदीम के साथ मिलकर नईमा का गला रेतकर उसकी हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों ने शव को सिवाल खास के जंगल में फेंक दिया था, ताकि पहचान न हो सके।
पुलिस पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ मतभेदों और आर्थिक विवादों को लेकर परेशान था। नईमा ने शहजाद पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिससे वह दबाव में था। इसी कारण उसने हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त नदीम की मदद से वारदात को अंजाम दिया।
थाना जानी पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। एसएसपी मेरठ ने इस मामले का सफल खुलासा करने पर पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, मृतका के परिजनों को सूचित कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।



