डीएम और एसएसपी ने किया मखदूमपुर गंगा घाट मेले की तैयारियों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष जोर

मेरठ। आगामी मखदूमपुर गंगा घाट मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने शुक्रवार को मेले स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मेले की सभी व्यवस्थाओं— श्रद्धालुओं के आवागमन, सुरक्षा इंतज़ाम, सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन—का गहराई से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस की तैनाती, मोबाइल टॉयलेट और साइनेज बोर्ड्स की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें।
डॉ. वी.के. सिंह ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा आपातकालीन सेवाओं को चौकस रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं, एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस बल को मुस्तैद रहने और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एडीएम (वित्त) सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि मखदूमपुर गंगा मेले का आयोजन सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन सके।



