Uttar Pradesh

खतौली विधायक “मदन भैया” ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए, भाईचारे की प्रार्थना

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के विधायक “मदन भैया” ने आज अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।

प्राण प्रतिष्ठा के समय दर्शन नहीं कर पाए थे:

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मदन भैया विधायक के राम मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंचने पर कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं। हालांकि, सच्चाई यह थी कि उन दिनों विधायक “मदन भैया” ने अपने पैतृक गांव जावली में अपनी निजी भूमि पर बनाए गए एक भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसके कारण वह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

अमन, शांति और भाईचारे की प्रार्थना:

आज अयोध्या पहुंचकर विधायक “मदन भैया” ने भगवान रामलला की मूर्ति के समक्ष प्रदेश, देश और दुनिया में अमन, शांति और भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम और उनके भाइयों के बीच अटूट प्रेम और आत्मिक संबंध था, उसी तरह प्रदेश के सभी जाति-वर्गों के बीच भी आपसी भाईचारा बना रहे।

भव्य मंदिर की प्रशंसा:

विधायक “मदन भैया” ने अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अयोध्या अब उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है, जहां लोग सालों-साल रामलला के दर्शन करने आते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर मस्जिद का निर्माण कार्य भी चल रहा है।

भविष्य में भाईचारे की मिसाल:

विधायक “मदन भैया” ने कहा कि भविष्य में अयोध्या नगरी भाईचारे की एक मिसाल कायम करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अयोध्या में स्थापित होने वाला यह भव्य राम मंदिर देशभर में भाईचारा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button