एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग में 25 सितंबर 2025 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विभागीय शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया।
इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम रही “Think Health, Think Pharmacist”। विभागाध्यक्ष डॉ. विभु साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की भूमिका को स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताया। उन्होंने फार्मासिस्ट दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) की स्थापना हुई थी और 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित परिषद ने इस दिन को औपचारिक रूप से मान्यता दी। तब से दुनिया भर में यह दिन फार्मासिस्ट की महत्ता को समझाने और समाज में उनकी भूमिका को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।
डॉ. एस.के. पालीवाल ने छात्रों को भविष्य में रोजगार के अवसरों और करियर की दिशा पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया और विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. नीरज मसंद, डॉ. रितु गुप्ता, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. वंदना सिंह सहित विभाग के विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने डॉ. विभु साहनी और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में न केवल ज्ञानवर्धन करते हैं बल्कि उन्हें समाज और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अपनी भूमिका को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं।