हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

मेरठ : देश भर के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं क्योंकि वे आज कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं। जन्माष्टमी 2022 समारोह गुरुवार शाम को शुरू होने के साथ ही मथुरा में मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर भर में गूंजने वाले “जय श्री कृष्ण” के मंत्रों के रूप में मंदिरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। देशभर के कृष्ण मंदिरों में उत्साह काफी समान है। मुंबई में इस्कॉन मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगने लगा। नोएडा के इस्कॉन मंदिर में सुबह की आरती देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. केरल के कोझीकोड में, बच्चों के साथ भक्तों ने एक जुलूस में हिस्सा लिया, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाला गया था।




मेरठ नगला भट्टू रोड पर भव्य मेले का आयोजन कई सालों से लगातार लग रहे इस मेले में बच्चों के झूले झांकियां और मंदिर को सजाने के अलावा और अन्य कई कार्यक्रम कई सालों से लगातार होते जा रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक को दोनों तरफ से डायवर्ट किया जाता है जिससे मेले में जाने वाले लोगों को कोई तकलीफ ना हो पाए मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सजाए जाते हैं















सत्येंद्र दीपमाला, विजय नगर के रहने वाले अपनी लड़की के साथ लेकर पहुंचे नंगला भट्टू रोड पर लगने वाले मेले को देखने और साथ में अपनी गोदी में लेकर चल रहे थे अपने लड्डू गोपाल और राधा रानी –











