हाईटेंशन तार के नीचे से गुजरा डाक कांवड़ ट्रक, प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम अवहेलना

मेरठ: सावन माह में कांवड़ यात्रा के चलते जहां एक ओर प्रशासन सुरक्षा मानकों को लेकर अलर्ट मोड पर है, वहीं दूसरी ओर कुछ कांवड़ ट्रक चालक इन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोमवार को शहर में एक ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों को सिहरने पर मजबूर कर दिया।
एक डाक कांवड़ ट्रक (407 डीसीएम) हाईटेंशन तारों के नीचे से बेहद खतरनाक तरीके से गुजरा। ट्रक पर ऊंचा डीजे सिस्टम लगाया गया था और उसके ऊपर श्रद्धालु बैठे हुए थे। ये श्रद्धालु हाईटेंशन तार से महज कुछ इंच की दूरी पर थे। जरा सी चूक और यह दृश्य किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।
पिछले हादसे की नहीं ली सीख
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अब्दुल्लापुर क्षेत्र में एक डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी, जिसमें आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि कोई भी 10 फीट से अधिक ऊंची कांवड़ या उससे संबंधित सामग्री शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगी।


इसके बावजूद सोमवार को जो दृश्य सामने आया, वह यह दर्शाता है कि न तो इन आदेशों का पालन हो रहा है और न ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।
प्रशासनिक कार्रवाई की दरकार
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि तार से ट्रक टकरा जाता, तो एक और दिल दहला देने वाला हादसा हो सकता था। ऐसी घटनाओं को लेकर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।



