सोलर रूफटाॅप योजनान्तर्गत यूपीनेडा द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओ के घरो में सोलर रूफटाॅप संयंत्र लगाये जाने हेतु महत्वकांक्षी योजना संचालित-परियोजना प्रभारी यूपीनेडा
मेरठ : परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ/बागपत प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि यूपी नेडा मुख्यालय लखनऊ के पत्र के क्रम में आॅन ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप योजनान्तर्गत यूपीनेडा मेरठ द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओ के घरो में सोलर रूफटाॅप संयंत्र लगाये जाने हेतु महत्वकांक्षी योजना संचालित है। योजना के अंतर्गत रू0 14588-00 प्रति किलोवाट (3 किलोवाट तक, 4 किलोवाट से 10 किलोवाट तक रू0 7294-00 प्रति किलोवाट) भारत सरकार का एवं रू0 15000-00 प्रति किलोवाट अधिकतम रू0 30000-00 राज्य सरकार का अनुदान देय है, सोलर पाॅवर प्लांट से 25 वर्षों तक निःशुल्क विद्युत प्राप्त की जा सकती है। संयंत्र स्थापना हेतु यूपी नेडा लखनऊ द्वारा वर्तमान तक 113 फर्मों/वैण्डर्स का इम्पैनलमेंट/पंजीकरण किया गया है। संयंत्र स्थापना हेतु उपभोक्ता को भारत सरकार के नेशनल पोर्टल/यूपीनेडा पोर्टल upnedasolarrooftopportal/www.solarrooftop.gov.in पर रजिस्टेªेशन किया जाना है एवं पोर्टल पर वैण्डर की सूची भी उपलब्ध है जिन्हें यूपीनेडा मुख्यालय लखनऊ द्वारा अधिकृत किया गया है। अधिक जानकारी परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, विकास भवन मेरठ (मो0नं0-9415609062) से संपर्क किया जा सकता है।