
लखनऊ : सपा मुखिया अखिलेश यादव की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा के बाद अब आजम खान की भी नाराजगी सामने आने लगी है। इस बीच आजम खान और शिवपाल यादव के बीच गुप्त बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। शिवपाल यादव और आजम खान की गोपनीय बैठक की वजह से राज्य के सियासी पारे को गर्म कर दिया है।

Take hold of this amazing opportunity of investing in this 82 sqyrd residential plot located in one of the desirable residential locations, NH 58, Near Subharti University, Meerut Bye Pass, Meerut. Available at a reasonable selling price, this plot is a fine investment to construct a nice house and live with your beloved family. this plot ideal for residential purposes is located in one of the calm residential locations is indeed a fine investment. Open in the desirable east direction, this plot located in a gated colony and surrounded by ample houses will offer you a good social life.
NEW DOOR, CONTACT – 9997055573 ; NEWDOOR660@GMAIL.COM
सपा विधायक आजम खान कल शाम अचानक शिवपाल यादव के सरकारी आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे थे । जहां दोनों के बीच आधे घंटे चर्चा हुई ।आज जब पत्रकारों ने आजम खान से दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए ।अभी मेरा जहाज ही काफी है।
शिवपाल यादव से मुलाकात के बारे में आज़म खान ने कहा कि मेरी उनसे मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होगी। मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था। सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता?