शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

हापुड़ : सीआईएस द्वारा आयोजित शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा अभियान के तहत बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षा के लिए दिए जाने वाले लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीआईएस के वरिष्ठ ज्वाइंट सेक्रेटरी जनार्दन गुप्ता, हापुड़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व शिक्षक MLC प्रत्याशी नितिन तोमर , विगवयोर स्कूल प्रबंधक नितिश गुप्ता व विद्यालय प्रधानाचार्य एन पी सिंह जी मौजूद रहे।
सीआईएस के वरिष्ठ ज्वाइंट सेक्रेटरी जनार्दन गुप्ता और हापुड़ एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो अभिषेक ने बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए योगदान दिया है वे सराहनीय और प्रशंसनीय है और इस क्षेत्र में जो भी नवीन कार्य करेंगे उसमें भी उनका पूर्ण योगदान वह सहयोग रहेगा।