यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए नोएडा में बनाया कंट्रोल रूम और बाइक सवारों को बांटे हेलमेट और तिरंगे

नोएडा : उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से कांवड़ ले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में यूपी पुलिस अपने नेक काम से सभी का दिल जीतती नजर आ रही है।
दरअसल, यहां पुलिस कांवड़ जाने वाले लोगों को हेलमेट और राष्ट्रीय ध्वज बांटती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कंट्रोल रूम बनाया है।
हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कांवड़िये
नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रावण माह में शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लाना शुरू कर दिया है ।ऐसे में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सभी कांवड़ सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
श्रद्धालुओं को भेंट किया हेलमेट व तिरंगा झंडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यातायात नियमों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने दुपहिया वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं को हेलमेट व तिरंगा झंडा भेंट किया है ।बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कांवड़ मार्गों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर तीर्थयात्रियों के लिए शिविरों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस कर्मियों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
