मेरठ: 10 लाख के 400 कबूतर उड़ाकर ले गए चोर, पुलिस के लिए चुनौती
मेरठ: मेरठ में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां चोरों ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपये के 400 कबूतर उड़ा लिए। यह घटना देर रात की है, जब चोरों ने बड़ी चालाकी से कबूतरों को चोरी कर फरार हो गए।
चाली की सीढ़ी बनाकर दी वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात लिसाड़ी गांव में हुई। चोरों ने कबूतरों के बाड़े में घुसने के लिए चाली की सीढ़ी का इस्तेमाल किया और बड़ी सफाई से सभी 400 कबूतरों को पिंजरों से निकालकर ले गए।
सुबह कबूतर मालिक को लगी चोरी की भनक
सुबह जब कबूतरों का मालिक उन्हें दाना डालने पहुंचा, तो कबूतरों को गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बताया कि चोरी हुए 400 कबूतरों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
पुलिस जांच में जुटी
लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।