
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नन्दलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाइन आर्टस एंड फैशन ड़िजाइन में वरिष्ठ छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्षा विधि खंडेलवाल, डा. भावना ग्रोवर, डा, नेहा सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।




अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन परफॉरमिंग आर्ट्स विभाग की बी0पी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा आलिया खान एवं आलिमा खान द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया। साथ ही छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसमें एकल, सामूहिक नृत्य व गायन और अन्य खेल सम्बन्धित रोचक गतिविधियों के कई चरण शामिल रहे। सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता की तथा खूब आनंद लिया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक चरण के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्नातक में मिस्टर फेयरवेल पार्थ अधिकारी बी0एस0सी0 एनिमेशन, मिस फेयरवेल रिया महरोत्रा परफोरमिंग आर्ट, परास्नातक में मिस फेयरवेल निमिका गुप्ता,इंटीरियर डिजाईन, मि0 फेयरवेल आशीष राठौर एनिमेशन रहे। अभिनव,चार्मिंग पर्सनेलिटी, श्रेया डायनिक पर्सनेलिटी, मिस छुईमुई निकिता नागर, हवा हवाई हर्मन, स्टूडैन्ट ऑफ द ईयर टैनजिन रहे।




कुलपति डा. जी.के.थपलियाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने विश्वविद्यालय का परचम पूरे विश्वभर में फहराना है। डा. शल्या राज ने विद्यार्थियों को बताया कि परिश्रम व लगन ही सफलता की कुंजी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डा. पिंटू मिश्रा ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा सभी को जीवन में आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलिज के छात्र वंश, तनिष्का, अरिहंत, नमामि, अरिहंत, खुशी, स्वाती, मुस्कान, आलिया, आलिमा, प्रभुति, अनुश्री, आदि छात्रों ने अपना योगदान दिया। एनीमेशन विभाग की विभागाध्यक्षा मिस विधि खंडेलवाल के निर्देशन में कार्यक्रम पूर्ण हुआ। साथ ही कॉलिज की फैकल्टी डा. सोनल भारद्वाज, कृष्ण कुमार, मिस तमन्ना, मिस वफा रशीद, मिस अनीशा आदि का योगदान रहा।


