Meerut
मेरठ वार्ड 50 : 120 मीटर तिरंगे की यात्रा
मेरठ : आज दिनांक 15 आठ 2022 दिन सोमवार को वार्ड 50 रफी पूरा से क्षेत्र वासियों ने 120 मीटर तिरंगे की यात्रा निकाली। जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाओं ने विशेष योगदान दिया ।
मौजूद लोगों में संजय सैनी पार्षद वार्ड 50, धर्मेंद्र मुखिया, अनिल कश्यप,मोंटी शाक्य, पंकज शाक्य, चेतन कश्यप, सचिन, शुभम शाक्य, एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।