Meerut
मेरठ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी

मेरठ : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मार्ग में चैराहे पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्कूली बच्चों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंच कर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इसी क्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न करते हुए मेरठ का गौरव पुस्तक का वितरण किया गया तथा गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों, स्कूली बच्चों द्वारा अवलोकन किया गया।



जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी देशवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन प्रेरणा पुंज है। उनके बताएं मार्ग उनके आचरण को आत्मसात करते हुए हम अपने जीवन को सफल बनाएं तथा राष्ट्र के विकास में प्रत्येक स्तर पर अपना शत-प्रतिशत दें। उन्होंने जिस भारत का सपना देखा उसे साकार करने के लिए हम सभी को हर समय प्रयासरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहना है। आज जनपद मेरठ सहित देश की युवा शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में विश्व पटल पर अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित कर रही है इसे और आगे तक ले जाने के लिए हमें हर समय प्रयासरत रहना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति जागरूकता हेतु प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, डीआईओएस, बीएसए, संग्रहालयाध्यक्ष पतरू सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।



