मेरठ : मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पं. सुनील भराला को बांधी राखी, मोदी- योगी को दिया धन्यवाद

मेरठ : रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को भूमिया के पुल पर मुस्लिम समाज की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज की महिलाओं ने उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के कार्यवाहक अघ्यक्ष सुनील भराला को राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र और सरकार की उन्नति की कामना की।
मुस्लिम समाज द्वारा भूमिया के पुल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राज्य मंत्री सुनील भराला को मुस्लिम महिलाओं ने राखियां बांधी। इसी के साथ उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए भाजपा सरकार में सभी का हित बताया।

मुस्लिम महिलाओं ने सुनील भराला के माध्यम से पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने तीन तलाक जैसे मुद्दों पर कड़ा कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी तबाह करने वालों को सबक सिखाने का काम किया है। मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी सरकार की उन्नति की कामना करते हुए भाजपा में विश्वास जताया।